शरद झा ने मेहनत के दम पर बॉलीवुड में बनाई पहचान।
आज अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस है ऐसे मौके पर शरद झा का डांसिंग सफर युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। आज अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस है। डांस के रिफार्मर जीन जार्ज नावेरे के जन्म की याद में इस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज इस अवसर पर हम आपको एक ऐसे डांसिंग स्टार के बारे में बताएँगे जिन्होंने मिथिलांचल के गायघाट के लदौर से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर शानदार सफलता के साथ तय किया है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ शूटिंग के दौरान शरद झा डांसिंग स्टार शरद झा का डांसिंग सफर इतना आसान नहीं रहा। विपरीत परिस्थितयों के वावजूद शरद झा ने डांसिंग पैशन को हमेशा प्राथमिकता दी। बकौल शरद इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें माँ का गहना और पासपोर्ट तक गिरवी रखना पड़ा। परिवार का हमेशा साथ और ढृढ़ निश्चय से शरद ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ शूटिंग के दौरान शरद झा शरद झा मिथिलांचल से पहले ऐसे डांसर है जो सिने डांसर्स एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। शरद झा के डांसिंग सफर की शुरुआत स्कूल के बाद एक डांस ग्रुप से हुई। शरद झा ने