नम आँखों से युवराज सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा, भारत की 2 वर्ल्ड कप जीत के रहे हीरो।

 युवराज सिंह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे हैं। आज नम आँखों से युवराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय  बाय कह दिया।  विश्व के बेहतरीन क्रिकेट ऑलराउंडर  युवराज सिंह ने कहा कि यह उनके लिए  भावनात्मक पल है और उनका करियर एक रोलर-कोस्टर की तरह रहा है।


चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले। टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन बनाए।

इसी तरह टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए। इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं. युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं।  उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

शरद झा ने मेहनत के दम पर बॉलीवुड में बनाई पहचान।

मिथिला के उभरते हुए नेता है गोपाल जी ठाकुर। मैथिली में ली शपथ।

जीत संजीव झा की नहीं, बुराड़ी की जीत है - क्षेत्र की जनता।