धोनी के दस्ताने से बलिदान बैज नहीं हटेगा
ICC ने धोनी को अपने दस्ताने से 'बलिदान बैज' का निशान हटाने को कहा था, जिसके बाद बीसीसीआई धोनी के समर्थन में उतरी। बीसीसीआई आईसीसी को धोनी के दस्ताने पर 'बालिदान' पहनने के लिए अनुमति लेने के लिए पहले ही चिठ्ठी लिख चुकी है।
आईसीसी सूत्रों के मुताबिक, 'अगर एमएस धोनी और बीसीसीआई आईसीसी को यह सुनिश्चित करे कि 'बलिदान बैज' में कोई राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय संदेश नहीं है, तो आईसीसी इस अनुरोध पर विचार कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले मैच के दौरान धोनी ने बलिदान बैज के साथ विकेटकीपिंग की थी। उनके दस्ताने पर दिखे इस निशान को हर कोई प्रयोग में नहीं ला सकता। यह बैज पैरा-कमांडो लगाते हैं। इस बैज को 'बलिदान बैज' के नाम से जाना जाता है।
Comments
Post a Comment