मिथिला के उभरते हुए नेता है गोपाल जी ठाकुर। मैथिली में ली शपथ।

दरभंगा से जब भाजपा के गोपाल जी ठाकुर को लोकसभा कैंडिडेट बनाया गया,  उस समय JDU नेता संजय झा भी दरभंगा लोकसभा से प्रत्यासी के रूप मे प्रबल दबेदार थे लेकिन बीजेपी के पाले मे सीट जाने से यह टिकट गोपाल जी ठाकुर को मिला और भारी मतों से गोपाल जी ठाकुर ने राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को मात दिया और संसद पहुँचे। 

गोपाल जी ठाकुर आज मिथिला के पारंपरिक पहनावा धोती, कुरता, दोपटा, पाग और मखान का माला पहन संसद भवन पहुँचे। उनका ये रूप मीडिया मे आज आकर्षण का केन्द्र रहा और लगभग सभी न्यूज़ चैनल्स ने इसे प्रमुखता से दिखाया। गोपाल जी ठाकुर ने मैथिली मे शपथ ली। 

गोपाल जी ठाकुर की जीत को एक समान्य कार्यकर्ता की जीत के रूप में देखा जा रहा है। मिथिला और इस क्षेत्र के विकास  मे गोपाल जी ठाकुर क्या योगदान दे पाते है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। लेकिन मिथिला के लोगों मे उनकी जीत से एक उम्मीद जगी है। 

Comments

Popular posts from this blog

जीत संजीव झा की नहीं, बुराड़ी की जीत है - क्षेत्र की जनता।

शरद झा ने मेहनत के दम पर बॉलीवुड में बनाई पहचान।