दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना योद्धाओं के लिए किया 'ऊर्जा सत्र' कार्यक्रम का आयोजन

कुमार विश्वास ने रामकथा सुनाकर कोरोना योद्धाओं को किया मंत्रमुग्ध। 

महापौर अनामिका मिथिलेश ने कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए किया ऊर्जा सत्र का आयोजन।

कुमार विश्वास रामकथा प्रस्तुत करते हुए।

केदारनाथ सभागार सिविक सेंटर में दक्षिणी निगम द्वारा अपने कोरोना योद्धाओं के लिए ऊर्जा सत्र कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात कवि डाॅ विश्वास कुमार ने अपने ओजस्वी वक्तव्य व उत्साह भरी कविताओं से निगम कोरोना योद्धाओं में नई ऊर्जा का संचार किया साथ ही डाॅ कुमार विश्वास द्वारा रामकथा की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रस्तुति में उन्होंने भगवान श्री राम के मर्यादित जीवन और उनसे जुड़ी घटनाओं का वर्णन एक नए मोहक अंदाज में पेश किया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव, भाजपा श्रीमती अल्का गुर्जर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता,  महापौर श्रीमती अनामिका,  निगम के उच्च अधिकारी व पार्षदगण भी उपस्थित थें। इस अवसर पर दक्षिणी निगम की उपलब्धियों पर बनी पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।       
इस समारोह में महापौर श्रीमती अनामिका ने बताया कि दक्षिणी निगम द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन हमारे सभी कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया है। इस कोरोना काल में निगम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जन प्रतिनिधियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना नियंत्रण में सराहनीय भूमिका निभाई।

निगम के कोरोना योद्धाओं ने अपनी सेवाओं को इन चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में बड़ी निष्ठा और समर्पण से निभाया। आज इस मंच से दक्षिणी निगम की उन सभी 16 कोरोना योद्धाओं जिन्होंनें देश की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया, ऐसे सभी योद्धाओं का दक्षिणी निगम सम्मान करता है और उन्हें अपनी भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

ऊर्जा संचारक डाॅ कुमार विश्वास ने अपनी प्रस्तुति द्वारा हमारे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नये उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। हमारे सभी कोरोना योद्धा लगातार बिना रूके बिना थके अपने कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने का प्रयास कर रहे है। लाॅकडाउन के दौरान भी जब सभी लोग अपने घरों में थे तब हमारे कर्मचारी विशेषकर स्वच्छता सैनिक और स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर रहे थे। ऐसे सभी कोरोना योद्धाओं का दक्षिणी निगम धन्यवाद करती है।

 


 

Comments

Popular posts from this blog

शरद झा ने मेहनत के दम पर बॉलीवुड में बनाई पहचान।

मिथिला के उभरते हुए नेता है गोपाल जी ठाकुर। मैथिली में ली शपथ।

जीत संजीव झा की नहीं, बुराड़ी की जीत है - क्षेत्र की जनता।